Ladli Behna Yojana : मध्यप्रेश की लाडली बहना योजना से लाभ प्राप्त कर रही प्रदेश की 1.27 करोड़ पात्र बहनों को इस माह से हर महीना 1,500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिसकी घोषणा प्रदेश के सीएम मोहन यादव के द्वारा अगस्त माह मैं योजना की किस्त के दौरान की गई थी।
बता दे कि लाडली बहना योजना से वर्तमान समय मैं प्रदेश की सभी पात्र बहनों को योजना से 1,250 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है, और अब किस्त की राशि मैं 250 रुपये की वृद्धि की जाएगी, जिससे इस माह से बहनों को आने वाले समय मैं हर महीना किस्त की राशि 1,500 रुपये हर महीना प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना से अब तक बहनों को 28 बार किस्त की राशि ट्रांसफर की गई हैं, और यह योजना वर्ष 2023 मैं विधानसभा चुनाव से पूर्व शुरू की गई थी, इस योजना को बहनों को 1000 रुपये प्रति महीना का उद्देश के शुरू किया गया हैं, लेकिन फिर इस योजना की राशि 1,250 रुपये महीना की गई।
और अब एक बार फिर योजना की किस्त की राशि मैं 250 रुपये की वृद्धि कर 1500 रुपये महीना किया गया हैं, बता दे कि सी योजना की किस्त की राशि मैं वृद्धि हर बार 250 रुपये की जाएगी जब तक यह योजना 3000 रुपये महीना तक नहीं पहुँच जाती हैं, क्योकि वर्तमान सरकार ने घोषणा की थी योजना की राशि को धीरे धीरे 3 हज़ार महीना तक किया जाएगा।
कब जारी होगी योजना की 29वीं किस्त
योजना की 29वीं किस्त का इंतजार कर रही प्रदेश की करोड़ों बहनों का इंतजार अब ख़त्म होने वाला हैं, और मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार बहनों को क़िस्त की राशि का पैसा दिवाली और भाई दूज से पहले जारी किया जा सकता हैं, और इस बार बहनो को 1,500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
बहनों के सशक्तिकरण की नई उड़ान!
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 7, 2025
"लाड़ली बहना योजना" अंतर्गत प्रतिमाह मिलने वाली राशि में होगी वृद्धि। pic.twitter.com/RN9TuZy7CR
हालाकि अभी भी योजना की किस्त की राशि को लेकर सरकार के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई हैं, लेकिन यह स्पष्ट हो चुका हैं, की अब बहनो को इस माह से किस्त की राशि मैं वृद्धि जरूर की जाएगी, और बहनो की किस्त की राशि भाई दूज के अवसर पर यह उससे पहले दी जाएगी।